गया नगर के स्थानीय निकाय के वार्ड संख्या 27 के लिए होने वाला चुनाव, मतदान केंद्र के अभाव में चुनाव आयोग ने रद्द करने का निर्णय लिया है। यह चुनाव आगामी 28 मई को करवाया जायेगा। चुनाव आयोग के स्थानीय कर्मी ने इस बारे में विस्तार से बताने से इनकार कर दिया। यह वार्ड अनुसूचित जाती, महिला वर्ग के लिए आरक्षित कर दी गयी है। आबादी और क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़े वार्ड 27 में चुनाव को लेकर सबसे ज्यादा गहमा गहमी चल रही थी। चुनाव आयोग ने ये भी स्पष्ट किया है की स्थानीय निकाय के 21 तारीख को होने वाले मतदान की मतगणना 28 मई को चुनाव हो जाने के बाद ही शुरू होगी।